राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मोहन मरकाम पहली बार राजनांदगांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान के वायरल हुए कथित ऑडियो की जांच के भी संकेत दिए हैं.
आयुर्वेद अधिकारी के साथ नवाज खान के वायरल ऑडियो की होगी जांचः मोहन मरकाम - वायरल ऑडियो
मोहन मरकाम ने राजनांनदगांव दौरे के दौरान नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान के वायरल हुए कथित ऑडियो की जांच के भी संकेत दिए हैं.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी है. उन तक भी वायरल ऑडियो पहुंचा है. इस मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद कार्रवाई तय की जाएगी. बता दें कि गत दिनों जिला आयुर्वेद विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर जिला आयुर्वेद अधिकारी और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान के बीच काफी विवाद हुआ था. इस विवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष नवाज खान आयुर्वेद अधिकारी को मनमर्जी से ट्रांसफर किए जाने के मामले में अपशब्द कह रहे थे.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन
मामले के उजागर होते ही सोशल मीडिया सहित प्रशासनिक हलके में भी हड़कंप मचा हुआ था. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की. संगठन ने प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष नवाज खान पर FIR दर्ज किए जाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था.