राजनांदगांव: नगरीय निकाय चुनाव में समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर के जिले के प्रभारी मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस प्रत्याशियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि 'वे भाजपा के किए जा रहे दुष्प्रचार को लेकर जरूर जवाब दें. प्रभारी मंत्री का कहना है कि 'छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी 1815 रुपए के हिसाब से की जा रही है, लेकिन किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.
धान खरीदी पर बीजेपी कर रही दुष्प्रचार, सरकार निभाएगी 25 सौ समर्थन मूल्य का वादा - राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर ने धान खरीदी को लेकर कहा कि 'हम 18 सौ पंद्रह रुपए में धान खरीदी करेंगे, लेकिन किसानों को 2500 रुपए का भुगतान करेंगे.
सरकार किसानों को करेगी भुगतान
मंत्री ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी को लेकर स्पष्ट है. भारत सरकार से 18 सौ पंद्रह रुपए समर्थन मूल्य दिया जाएगा, शेष राशि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को भुगतान करेगी. इस बात को लेकर के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में पहले ही घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि 'अगर इस बात को लेकर भाजपा दुष्प्रचार करती है, तो उन्हें सीधे तौर पर जवाब देने की जरूरत है और जनता के बीच यह बात स्पष्ट तौर पर रखनी जरूरी है.
मांग करने की जरूरत नहीं
किसानों की खबरदार रैली के जरिए सरकार को चेतावनी देने के सवाल पर प्रभारी मंत्री अकबर ने कहा कि 'किसानों को मांग करने की जरूरत ही नहीं है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 2500 में धान खरीदी किए जाने को लेकर के विधानसभा में घोषणा की है. हर मंच पर वे इस बात को कह रहे हैं कि किसानों को 2500 प्रति क्विंटल धान का दिया जाएगा'.