खैरागढ़/राजनांदगांव:खैरागढ़ ब्लॉक के मुढीपार में दूसरे राज्यों से आए 300 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनमें से 128 लोग होम आइसोलेशन में हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण करने बुधवार को डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. उन्होंने क्वॉरेंटाइन हुए लोगों से मिल कर सुविधाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्हें संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
जिले में दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की वजह से लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ज्यादा प्रवासी मजदूरों वाले गांव संवेदनशील के दायरे में आने लगे हैं. मुढ़ीपार में प्रवासी मजदूरों की संख्या अधिक होने के कारण प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल, हाईस्कूल और सामुदायिक भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिनका निरीक्षण करने क्षेत्रिय विधायक ने खैरागढ़ ब्लॉक के मुढीपारा के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे. वहीं उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को कहा.