राजनांदगांव:देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन का पालन हर राज्य में कड़ाई से किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी शासन-प्रशासन इसे लेकर सतर्क हैं, लेकिन इस बीच राजनांदगांव के मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदल शाह मंडावी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.
विधायक मंडावी गुरुवार को अपने विधानसभा के ग्राम भर्रीटोला में जन जागरण सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया. लॉकडाउन के दौरान उनके इस तरह सभा लेने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लगाया गया था जनजागरण शिविर
मोहला मानपुर विधानसभा के ग्राम भर्रीटोला में गुरुवार को जनपद पंचायत की ओर से जनजागरण शिविर लगाया गया था. इस दौरान गांव में वॉलेंटियर तैयार करने को लेकर चौपाल पर चर्चा की जा रही थी. इस बीच अधिकारियों ने नियम कायदों की धज्जियां तो उड़ाई, वहीं विधायक भी नियमों के पालन को लेकर गंभीर नहीं रहे. साथ ही मौके पर भर्रीटोला में जनपद पंचायत के सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.