राजनांदगांव:डोंगरगढ़ विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल ने डोंगरगढ़ विधानसभा में कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मदद दी है. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़ के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके अलावा कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए मदद करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन दिया.
घर पर रहने की अपील
विधायक बघेल ने जनता से अपील की है कि शासन के लॉकडाउन के नियमों को कड़ाई से पालन करें. आम जनता प्रशासन को सहयोग करें. उन्होंने का कि सभी अपने घरों में रहे. मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें व वैक्सिनेशन शिविर में वैक्सीन लगवाएं.
जिले में बुधवार को 1254 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में आज लॉकडाउन का छठवां दिना है.