राजनांदगांव: भूपेश सरकार के मंत्री जय सिंह अग्रवाल के बाद अब अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने भी बड़ा बयान दिया है. विक्रम उसेंडी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि विक्रम उसेंडी को बलि का बकरा बनाया गया है. भाजपा में कोई कद्दावर नेता प्रदेश अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं था. इसके चलते उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
मंत्री जय सिंह अग्रवाल के बाद अब अनूप नाग ने कहा- विक्रम उसेंडी को बनाया बलि का बकरा - मंत्री जय सिंह अग्रवाल
विक्रम उसेंडी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि विक्रम उसेंडी को बलि का बकरा बनाया गया है.
![मंत्री जय सिंह अग्रवाल के बाद अब अनूप नाग ने कहा- विक्रम उसेंडी को बनाया बलि का बकरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2728299-280-e6f6e210-a32e-4919-a25c-e33e4104831e.jpg)
jai singh agrwal
उन्होंने कहा है कि उसेंडी जो खुद अपने विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाए, वह क्या चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला पाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने ही उन्हें 15 हजार वोटों से हराया था, जो खुद चुनाव नहीं जीत पाया, वह क्या प्रदेश में भाजपा को चुनाव जीता पाएगा.
video
बता दें कि इसके पूर्व विधायक जयसिंह ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर टिप्पणी की थी. इसके बाद यह दूसरी मर्तबा है जब कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने उसेंडी पर टिप्पणी की है.
Last Updated : Mar 18, 2019, 9:05 PM IST