छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह - surajpur hometown martyr Shyam Kishore Sharma

राजनांदगांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. जिसके बाद केंद्रीय जनजातीय विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने उनके पैतृक गांव दरिमा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Union Minister Renuka Singh pay tribute to martyr Shyam Kishore Sharma in surajpur
रेणुका सिंह ने शहीद श्याम किशोर शर्मा के परिवार से की मुलाकात

By

Published : May 14, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 15, 2020, 3:32 PM IST

सूरजपुर: राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह उनके पैतृक गांव दरिमा पहुंचीं. बता दें कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे, जबकि ASI श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे.

रेणुका सिंह ने शहीद श्याम किशोर शर्मा के परिवार से की मुलाकात

'शहीदों के बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा'

दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने एएसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा से मिलकर शोक संदेश व्यक्त किया. रेणुका सिंह ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने पुलिस जवान की शहादत पर शोक जताया. वे शहीद जवान के पिता और भाई से मिलीं और दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया.

सपनों की उड़ान को नहीं मिल रहे पंख, सिस्टम के आगे बेबस संघवी

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा की शहादत से वे दुखी हैं'. उन्होंने यह भी कहा कि मैं उनकी शहादत को नमन करती हूं, ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करें.

शहीद श्याम किशोर शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

स्टेडियम, अस्पताल, परियोजना का नाम रखा जाए

इसके साथ ही शहीद के परिजनों ने मांग की है कि अंबिकापुर या आसपास कहीं भी शहीद के नाम से किसी स्टेडियम, अस्पताल या किसी अन्य परियोजना का नाम रखा जाए, जिससे शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके.

Last Updated : May 15, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details