सूरजपुर: राजनांदगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह उनके पैतृक गांव दरिमा पहुंचीं. बता दें कि पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे, जबकि ASI श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे.
'शहीदों के बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा'
दरअसल केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने एएसआई श्याम किशोर शर्मा के पिता बृजमोहन शर्मा से मिलकर शोक संदेश व्यक्त किया. रेणुका सिंह ने कहा कि आपके बेटे ने अदम्य साहस का परिचय दिया है, उनके बलिदान और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने पुलिस जवान की शहादत पर शोक जताया. वे शहीद जवान के पिता और भाई से मिलीं और दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया.