छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के आनंद वाटिका का मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया लोकार्पण - राजनांदगांव में पुष्प महोत्सव

प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आनंद वाटिका का लोकार्पण किया है. महापौर हेमो देशमुख ने उन्हें पूरे आनंद वाटिका का भ्रमण कराया. आंनद वाटिका में सबसे पहला आयोजन पुष्प महोत्सव का किया जा रहा है.

minister-mohammad-akbar-inaugurated-anand-vatika-in-rajnandgaon
आनंद वाटिका का मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया लोकार्पण

By

Published : Feb 13, 2021, 1:46 AM IST

राजनांदगांव:वन मंत्री औऱ जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने आनंद वाटिका का लोकार्पण किया है. लोग अब आंनद वाटिका में अपना जन्मदिन मना सकेंगे. आनंद वाटिका जनता के लिए समर्पित किया गया है. आनंद वाटिका में लोग अपना जन्मदिन मनाएंगे और इस अवसर पर वे यहां एक पौधे भी लगा सकते हैं. पौधा रोपण कर शहर के लोग अपने जन्मदिन को यादगार भी बनाएंगे.

आनंद वाटिका का मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया लोकार्पण

नगर निगम राजनांदगांव की ओर से आनंद वाटिका का निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने लोकार्पण किया है. उन्होंने आनंद वाटिका में बनाए गए बर्थडे पार्क और इवेंट के सभी आकर्षक जगहों की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शहर की जनता के लिए यह बेहद ही हर्ष का विषय है कि आनंद वाटिका जैसा पार्क नगर निगम ने तैयार किया है. गुणवत्ता पूर्वक किए गए इस काम को लेकर के उन्होंने निगम प्रशासन की भी तारीफ की है.

राजनांदगांव: आनंद वाटिका में पुष्प महोत्सव का होगा आयोजन

महापौर ने कराया भ्रमण

प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर आनंद वाटिका अपने काफिले के साथ पहुंचे. उन्होंने फीता काटकर आनंद वाटिका का लोकार्पण किया. इसके बाद महापौर हेमो देशमुख ने उन्हें पूरे आनंद वाटिका का भ्रमण कराया. इस दौरान उन्होंने सप्त ऋषि की प्रतिमा का अवलोकन भी किया. उन्होंने विस्तार से बर्थडे पार्क को लेकर के अपनी प्लानिंग प्रभारी मंत्री को बताई.

आज से पुष्प महोत्सव

लोकार्पण के बाद आंनद वाटिका में सबसे पहला आयोजन पुष्प महोत्सव का किया जा रहा है. पूरे देश के अलग-अलग प्रजाति के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा विविध तरीके के आयोजन भी कराए जाएंगे. आयोजन की जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. 13 फरवरी से आयोजन की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details