राजनांदगांव : गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्य तरीके से शहर के सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में मनाया गया.जहां खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान 15 प्लाटून ने परेड किया. जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की झांकियां भी निकाली गई. जिसे लोगों ने देखकर आनंद लिया और सभी झांकियों की अपनी-अपनी अलग-अलग थीम थी.
मंत्री अमरजीत सिंह ने किसानों को दी शुभकामनाएं :प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि '' संविधान आज के दिन ही लागू हुआ था. हम सभी को देश के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए. तभी संविधान और देश रहेगा. संविधान को हमें सुरक्षित रहना है ताकि देश की स्वतंत्रता बनी रहे.आज मुख्यमंत्री महोदय ने महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है.छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरा से है. आज तक इतिहास में सबसे ज्यादा धान खरीदने वाला 1 लाख 60 हजार मिट्रिक टन और सबसे ज्यादा किसानों से खरीदने वाला प्रदेश बन गया है. मैं प्रदेश के किसानों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.''