छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Republic day 2023 : राजनांदगांव में मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने किया ध्वजारोहण - राजनांदगांव में मंत्री अमरजीत सिंह भगत

राजनांदगांव में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शहर के सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में किया गया. जिसमें खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी कार्यक्रम देखने पहुंचे. इस बार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी.

Republic day 2023
मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2023, 3:52 PM IST

राजनांदगांव : गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भव्य तरीके से शहर के सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में मनाया गया.जहां खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी. इस दौरान 15 प्लाटून ने परेड किया. जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन की झांकियां भी निकाली गई. जिसे लोगों ने देखकर आनंद लिया और सभी झांकियों की अपनी-अपनी अलग-अलग थीम थी.

मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने किया ध्वजारोहण

मंत्री अमरजीत सिंह ने किसानों को दी शुभकामनाएं :प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने कहा कि '' संविधान आज के दिन ही लागू हुआ था. हम सभी को देश के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा रखनी चाहिए. तभी संविधान और देश रहेगा. संविधान को हमें सुरक्षित रहना है ताकि देश की स्वतंत्रता बनी रहे.आज मुख्यमंत्री महोदय ने महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है.छत्तीसगढ़ की पहचान धान के कटोरा से है. आज तक इतिहास में सबसे ज्यादा धान खरीदने वाला 1 लाख 60 हजार मिट्रिक टन और सबसे ज्यादा किसानों से खरीदने वाला प्रदेश बन गया है. मैं प्रदेश के किसानों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.''

''छत्तीसगढ़ पहला राज्य है,जहां अपने नागरिकों और किसानों के लिए सबसे ज्यादा धान की कीमत 2640 रुपये दे रहा है. लोगों को सब्सिडी मिल रही है. 2640 रुपये धान की खरीदी कर रहे हैं. इसके माध्यम से कोरोना काल से लेकर 2023 दिसंबर तक पीडीएस के माध्यम से मुफ्त में चावल दे रहे हैं.''वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी इस दौरान जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात


कहां हुआ था आयोजन : राजनांदगांव शहर के सर्वेश्वर दास स्कूल मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस दौरान अनेक जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details