राजनांदगांव: जिले में मिड डे मील बनाने की जिम्मेदारी संभालने वाली महिलाओं ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला समूहों में कार्यरत महिलाओं ने सरकार से वेतन बढ़ाए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
वेतन बढ़ाने की मांग पर रसोइयों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा - कलेक्टर
मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाली महिलाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से वेतन बढ़ाने का मांग रखी है.
बता दें कि मध्यान्ह भोजन का जिम्मा संभाल रही महिला समूह में कार्यरत रसोइयों को महज 1200 का वेतन दिया जा रहा है, जिससे महिला समूह में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि 12 सौ रुपए के वेतन में पूरे महीने का खर्च चलाना संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से लगातार वेतनमान बढ़ाए जाने को लेकर निवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों को केवल अनसुना किया गया है.
5 हजार रुपए हो वेतनमान
महिला समूह की महिलाओं ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य सरकार को उनके विषय में सोचना चाहिए. इस महंगाई के दौर में कम से कम न्यूनतम 5 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान रसोइयों को दिया जाना तय करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को सरकार से पीएफ भी मिलना चाहिए.