राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में भी मिचौंग चक्रवात का असर दिखाई देने लगा है. राजनांदगांव में आसमान में काले बादल छाये और हल्की बारिश हुई. तेज हवा के चलते किसानों की फसल प्रभावित हुई है.
धान की फसल पर असर:धान की कटाई के वक्त मिचौंग चक्रवात ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. किसानों को मेहनत पर पानी फिरने का अंदेशा सताने लगा है. सुबह से हो रही बारिश की वजह से खेत में खड़ी धान की फसल को नुकसान होगा. बारिश की वजह से खलिहान में रखे धान भी खराब हो सकते हैं. बड़ी ही मेहनत के साथ किसानों ने खेती की है. अब जब कटाई और कमाई का वक्त है. तो मौसम की मार झेलने को किसान मजबूर हैं.
तीन दिनों तक रहेगा असर: मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक मिचौंग चक्रवात का जिले में असर तीन दिनों तक रहने वाला है. ऐसे में किसानों की चिंता और बढ़ गई है. तीन दिन में तो धान की फसल पूरी तरीके से खराब होने का डर है. किसान भगवान से इस विपदा से बचाने की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही किसान धान की कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान में रखने की जुगत में लगे हैं.