छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिता से वैचारिक मतभेद हमेशा से रहा है : भूपेश बघेल - rajnandgaon news

नंद कुमार बघेल के बयान को मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, 'उनके पिता कभी कांग्रेस में नहीं थे, वो क्या कर रहे हैं किस लिए कर रहे हैं ये वही जानते हैं वह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं यह उनकी अपनी वैचारिक स्वतंत्रता है'.

सीएम भूपेश ने पिता के बयान को बताया उनकी अपनी वैचारिक स्वतंत्रता

By

Published : Mar 26, 2019, 11:11 PM IST

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए टिकट मांगने वाले नंद कुमार बघेल के बयान को मुख्यमंत्री भूपेश ने उनका अपना विचार बताया है. बघेल ने कहा कि, मेरे पिताजी नंद कुमार बघेल से हमेशा से मेरे वैचारिकमतभेद रहे हैं'.

दरअसल भूपेश के पिता नंद कुमार बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग की थी. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने की स्थिति में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. इस पर उनके बेटे और सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, 'उनके पिता कभी कांग्रेस में नहीं थे, वोक्या कर रहे हैं किसलिए कर रहे हैं येवही जानते हैं वोचुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं येउनकी अपनी वैचारिक स्वतंत्रता है'.

वीडियो

नंद कुमार बघेल के इस बयान के बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी हलचल मच गई थी. नंद कुमार बघेल के इस बयान के बाद भूपेश ने साफ तौर पर उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details