छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में व्यापारी घर-घर जाकर बेचेंगे फल-सब्जी

राजनांदगांव में लॉकडाउन (Lockdown in Rajnandgaon) के बीच जिला प्रशासन ने फल, राशन और सब्जी बेचने के लिए छूट दी है. व्यापारी ठेलों पर सामान को लेकर घर-घर जाकर इसे बेच सकेंगे. व्यापारी सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक सामान बेच सकते हैं.

File Image
फाइल फोटो

By

Published : Apr 19, 2021, 6:28 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. राहत की बात यह है कि बढ़े हुए लॉकडाउन की अवधि में राजनांदगांव जिला प्रशासन (Rajnandgaon District Administration) ने राशन और सब्जी बेचने के लिए छूट दी है. सब्जी और फल विक्रेता ठेलों के माध्यम से फल और सब्जी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बेच सकते हैं. वहीं राशन दुकानदार फोन पर ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकते हैं.

बलौदाबाजार में 29 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

प्रशासन के निर्णय से लोगों को मिली राहत
सब्जी और फलों के ठेलों में बिक्री करने के आदेश ने लोगों को राहत दी है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को फल और हरी सब्जियां खिलाने को कहा जा रहा है. वहीं बाजार बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. लॉकडाउन होने के बाद फलों की आपूर्ति को लेकर दिक्कत हो रही थी. प्रशासन के आदेश से अब फालों की बिक्री हो रही है.

दंतेवाड़ा: जिला और पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

स्थानीय व्यापारी ही बेचेंगे सामान
जिले के नगर पंचायत गंडई में सिर्फ स्थानीय निकायों में पंजीकृत व्यवसायी को ही होम डिलीवरी (घर पहुंच सेवा) के लिए अधिकृत किया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यवसायी अधिकतम तीन व्यक्तियों को घर पहुंच सेवा के लिए रख सकता है. फल व्यवसायी मोबाइल फोन पर उपभोक्ता से होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर लेंगे. फल व्यवसायी केवल सुबह 9 से 12 एवं शाम 4 से 6 बजे तक की होम डिलीवरी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details