छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना काल में संपत्ति कर माफ करने निगम आयुक्त को सौंपा मांग पत्र - राजनांदगांव संपत्ति कर माफ

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने सोमवार को बीजेपी पार्षदों के साथ नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को मांग पत्र सौंपा है. नगर निगम में इस साल लिए जाने वाले संपत्ति कर की राशि को पूरी तरह से माफ किए जाने की मांग की है.

rajnandgaon lockdown update
संपत्ति कर को माफ करने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र

By

Published : May 12, 2020, 1:35 AM IST

राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट आ गया है. करीब 49 दिन से कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इसकी वजह से लोगों के पास आय का जरिया नहीं है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने ऐसी ही दलील देकर सोमवार को निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें संपत्ति कर को इस साल पूरी तरीके से माफ करने की मांग की गई है.

संपत्ति कर को माफ करने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने सोमवार को बीजेपी पार्षदों के साथ नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को मांग पत्र सौंपा है. नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने मांग की है कि वर्तमान में महामारी के चलते आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसके चलते नगर निगम में इस साल लिए जाने वाले संपत्ति कर की राशि को पूरी तरह से माफ किया जाए. वहीं बीते साल के संपत्ति कर में उन्होंने 25 प्रतिशत छूट देने की भी मांग की है.

निगम आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

आर्थिक तंगी के हालात

नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने कहा कि शहर की जनता के सामने आर्थिक तंगी के हालात पैदा हो गए हैं. इस वजह से नगर निगम को संपत्ति कर देना संभव नहीं है. वहीं उन्होंने पिछले साल का संपत्ति कर नहीं जमा करने वाले लोगों को भी राहत देने की मांग की है.

पढ़ें-

सदन में होगा फैसला

इस मामले में नगर निगम के ईई दीपक जोशी का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी और उनकी टीम ने संपत्ति कर को पूरी तरीके से माफ किए जाने को लेकर मांग पत्र सौंपा है. मांग पत्र को सदन में विधिवत भेजा जाएगा और जो फैसला सदन करेगी इसके बाद ही निगम संपत्ति कर को लेकर कोई फैसला करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details