राजनांदगांव:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट आ गया है. करीब 49 दिन से कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. इसकी वजह से लोगों के पास आय का जरिया नहीं है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने ऐसी ही दलील देकर सोमवार को निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपा है. जिसमें संपत्ति कर को इस साल पूरी तरीके से माफ करने की मांग की गई है.
नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने सोमवार को बीजेपी पार्षदों के साथ नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को मांग पत्र सौंपा है. नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने मांग की है कि वर्तमान में महामारी के चलते आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इसके चलते नगर निगम में इस साल लिए जाने वाले संपत्ति कर की राशि को पूरी तरह से माफ किया जाए. वहीं बीते साल के संपत्ति कर में उन्होंने 25 प्रतिशत छूट देने की भी मांग की है.
आर्थिक तंगी के हालात