छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में हनुमान के भक्तों ने बचाई गड्ढे में गिरी गाय की जान - हनुमान भक्त युवा समिति

राजनांदगांव के श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों ने मनावता का परिचय देते हुए गढ्ढे में गिरी गाय का रेस्क्यू किया है.

Members of Hanuman Bhakta Yuva Committee rescued cow in Rajnandgaon
राजनांदगांव में हनुमान भक्तों ने बचाई गौमाता की जान

By

Published : Jun 24, 2020, 7:24 PM IST

राजनांदगांव :धर्म नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों ने मनावता की मिशाल पेश की है. दरअसल डोंगरगढ़ में एक गाय नाली में गिरकर फंस गई थी, जिसे समिति के सदस्यों की मदद से बाहर निकाला गया. साथ ही गाय का इलाज भी करवाया गया. वहीं डोंगरगढ़ स्थित दंतेश्वरी पारा में एक और गाय के पैर में चोट लगी थी, जिसका भी इलाज समिति के सदस्यों की ओर से करवाया गया. समिति के सदस्यों को सूचना मिली की ITI अछोली मार्ग पर निर्माणधीन मकान में मंगलवार की रात से एक गाय लगभग 15 फीट गहरे सेफ्टिक टैंक के गढ्ढे में गिरकर अंदर फंस गई है.

राजनांदगांव में हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों ने बचाई गाय की जान

जानकारी मिलते ही श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद गाय को गड्ढे से बाहर निकाला. समिति के सदस्यों का कहना है कि वे रोजाना गौसेवा का काम कर रहे हैं. नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी अमर करसे ,जेसीबी आपरेटर घनश्याम साहू और स्थानीय निवासियों ने उपस्थित होकर गाय को गड्ढे से निकालने में मदद की.

पढ़ें:करुणा फाइटर्स की टीम ने गड्ढे में फंसी गाय को सुरक्षित बाहर निकाला

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही नारायणपुर में एक गाय गड्ढे में गिर गई थी , जिसेनारायणपुर के करुणा फाइटर्स की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकला था. करुणा फाउंडेशन (फाइटर्स) की टीम कोरोना से उपजी विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के लिए भी खाने -पीने का इंतजाम कर रहे हैं. बता दें कि करुणा फाइटर्स ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के समय में कुत्ता और मवेशियों को भोजन देकर उनका भी ख्याल रखा, ताकि वे भी भूखे न रहें, जो कि सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details