राजनांदगांव :धर्म नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्यों ने मनावता की मिशाल पेश की है. दरअसल डोंगरगढ़ में एक गाय नाली में गिरकर फंस गई थी, जिसे समिति के सदस्यों की मदद से बाहर निकाला गया. साथ ही गाय का इलाज भी करवाया गया. वहीं डोंगरगढ़ स्थित दंतेश्वरी पारा में एक और गाय के पैर में चोट लगी थी, जिसका भी इलाज समिति के सदस्यों की ओर से करवाया गया. समिति के सदस्यों को सूचना मिली की ITI अछोली मार्ग पर निर्माणधीन मकान में मंगलवार की रात से एक गाय लगभग 15 फीट गहरे सेफ्टिक टैंक के गढ्ढे में गिरकर अंदर फंस गई है.
जानकारी मिलते ही श्री हनुमान भक्त युवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से कड़ी मश्क्कत के बाद गाय को गड्ढे से बाहर निकाला. समिति के सदस्यों का कहना है कि वे रोजाना गौसेवा का काम कर रहे हैं. नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी अमर करसे ,जेसीबी आपरेटर घनश्याम साहू और स्थानीय निवासियों ने उपस्थित होकर गाय को गड्ढे से निकालने में मदद की.