छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: फोर्स लेकर संदिग्धों के सैंपल कलेक्ट करने पहुंची मेडिकल टीम

राजनांदगांव के लखोली इलाके के लोग कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर रहे थे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स लगाकर सैंपल कलेक्ट करने के लिए टीम भेजी है.

Medical team with force
फोर्स के साथ मेडिकल टीम

By

Published : Jun 28, 2020, 12:35 PM IST

राजनांदगांव:कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन को अब पुलिस फोर्स की मदद लेनी पड़ रही है. दरअसल, कई लोग जांच के लिए सैंपल देने से इनकार कर रहे हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन को पुलिस फोर्स लगाकर सैंपल कलेक्ट करना पड़ रहा है. जिन इलाकों में लोग सैंपल देने से मना कर रहे हैं, वहां पुलिस सख्ती बरतते हुए लोगों के सैंपल ले रही हैं, जिसे जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा जा रहा है. जहां से रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सैंपल के लिए निकली मेडिकल टीम

राजनांदगांव: खैरागढ़ में कपड़ा व्यापारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

शहर के लखोली इलाके में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां हर दिन तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके बाद मरीजों के ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें ट्रैस कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी कि लखोली में डोर टू डोर सैंपल कलेक्शन कर जांच के लिए भेजे जाएं, ताकि संक्रमण को शहर में फैलने से रोका जा सके.

पुलिस फोर्स

लोग नहीं थे सैंपल देने को तैयार

स्वास्थ्य विभाग की अपील पर भी लखोली इलाके के लोग मेडिकल टीम को सैंपल देने के लिए तैयार ही नहीं थे. जिसके बाद मेडिकल टीम जिला प्रशासन की मदद से पुलिस फोर्स बुलाकर सख्ती से लोगों के सैंपल ले रही है. बताया जा रहा है कि लोग सैंपल देने से इनकार कर रहे थे, ऐसी स्थिति में संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

घर पर पहुंची टीम

मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोगों को जागरूक होकर जांच के लिए सैंपल देने चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार लखोली इलाके को करोना मुक्त करने के लिए जंग लड़ रही है. ऐसी स्थिति में लोग सहयोग नहीं करेंगे तो स्वास्थ्य विभाग को काफी दिक्कतें आएंगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग खुद से सैंपल जांच के लिए आगे आएं. ताकि स्वयं के साथ पूरे शहर को सुरक्षित रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details