छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झूठा निकला महापौर का वादा, आज तक नहीं मिली छात्रों को स्कॉलरशिप

राजनांदगांव के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में महापौर मधुसूदन यादव ने स्कॉलरशिप देने का वादा किया था लेकिन महापौर ने अभी तक छात्रों को स्कॉलरशिप नही दी है जिसके कारण एनएसयूआई के छात्रों ने पुंगी बजा कर विरोध प्रदर्शन किया है.

छात्रों को नही मिली स्कॉलरशिप

By

Published : Oct 22, 2019, 11:39 PM IST

राजनांदगांव:शहर के लीड कॉलेज शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के छात्रों को नगर निगम राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव ने स्कॉलरशिप देने का वादा किया था, लेकिन उनके कार्यकाल को 5 साल पूरे होने को है और छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिली है. इससे नाराज एनएसयूआई के सदस्यों ने नगर निगम पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है.

छात्रों को नही मिली स्कॉलरशिप

एनएसयूआई के सदस्यों का कहना है कि शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के दौरान सार्वजनिक मंच से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में महापौर मधुसूदन यादव ने कॉलेज के मेधावी छात्रों को नगर निगम से छात्रवृत्ति देने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा पूरी तरीके से हवा हवाई निकली. आज तक कॉलेज के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिल पाई है. छात्रों का कहना है कि कई बार इस संबंध में महापौर मधुसूदन यादव से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सार्थक जवाब नहीं आया.

आंदोलन की दी चेतावनी
एनएसयूआई के सदस्यों ने कॉलेज के छात्रों को स्कॉलरशिप नहीं मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एनएसयूआई नेता विप्लव शर्मा ने कहा है कि महापौर मधुसूदन यादव ने सार्वजनिक मंच से स्कॉलरशिप देने की घोषणा की थी और अब तक छात्र इसकी राह तक रहे हैं. जल्द से जल्द मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details