छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: महापौर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश - Rajnandgaon News

राजनांदगांव में महापौर हेमा देशमुख की मौजूदगी में मंगलवार को विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सही करने और ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए.

mayor hema deshmukh took meeting of electricity department officers in rajnandgaon
राजनांदगांव महापौर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक

By

Published : Aug 5, 2020, 11:56 AM IST

राजनांदगांव : क्षेत्र में अक्सर बिजली गुल रहने के साथ ही लो वोल्टेज की शिकायत रहती है, जिसकी वजह से लोग खासे परेशान हैं. बारिश के समय में ये दिक्कत बढ़ जाती है. इस परेशानी को देखते हुए महापौर हेमा देशमुख और अंत्यव्यवसायी वित्त निगम के अध्यक्ष धनेश पटिल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई है. इसके साथ ही अधिकारियों को व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं.

राजनांदगांव महापौर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक

महापौर की उपस्थिति में मंगलवार को विद्युत मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सही करने और ट्रांसफार्मर को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए. महापौर देशमुख ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत लोड के साथ-साथ वोल्टेज कम होने की समस्या बनी रहती है. इसके अलावा बार-बार बत्ती गुल होने की शिकायत मिलती रहती है. बारिश का मौसम होने के कारण वार्डवासियोें को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

विशेष टीम उपलब्ध कराने की मांग
महापौर ने कार्यपालन अभियंता वीके मूर्ति से कहा कि उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें, साथ ही स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए जिले को विशेष टीम भी उपलब्ध कराई जाए. ताकि बरसात में वार्डों में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त हो सके. इसके अलावा महापौर ने निर्देश दिया है कि वार्डों में नए बिजली पोल लगाने के लिए पार्षदों ने प्रस्ताव दिया है, जिसे निगम आयुक्त ने विद्युत मंडल मेें भेजा है. जिसपर जल्द प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पार्षदों की मांग के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में नए बिजली के पोल लगाए जाएं.

पढ़ें:गरियाबंद: कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

अंत्यव्यवसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिल ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लो वोल्टेज और बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या बनी रहती है. जिसका जल्द निराकरण किया जाना है. इसके अलावा जंगलपुर में स्थापित किए जा रहे विद्युत उपकेन्द्र के काम में तेजी लाकर जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए, ताकि वहां रहने वाले ग्रामीणों को परेशानी न हो और इसका लाभ मिल सके. साथ ही सभी ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके अलावा जहां-जहां नए ट्रांसफार्मर लगाने की आवश्यकता है, उसके लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया. इससे लोगों को लो वोल्टेज से छुटकारा मिलेगा. उन्होंने विद्युत मंडल के सभी अभियंताओं से कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें और लोगों से सामंजस्य बनाकर काम करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details