राजनांदगांव: नगर निगम क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लगातार आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसी स्थिति में निगम के तकरीबन हर संक्रमित वार्ड को सैनिटाइज करने के लिए महापौर हेमा देशमुख ने बैठक लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया है. इसके तहत संक्रमित मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का प्लान निगम आयुक्त को दिया है.
कोरोना संक्रमित क्षेत्र होंगे सैनिटाइज
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. बैठक में वार्डो में किये जा रहे सैनिटाइजेसन, PPE किट की स्थिति, कोविड पॉजिटिव घरों से कचरा उठाने की समीक्षा की. इसके अलावा पेयजल व सफाई व्यवस्था और राशन कार्ड बनाने में हो रही देरी के संबंध में भी जानकारी लेकर आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को निराकरण के निर्देश दिये. महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र में हर रोज सैनिटाइजेशन किया जाए. महापौर हेमा देशमुख ने पर्याप्त मात्रा में PPE किट रखने के निर्देश दिए.
सफाई कर्मियों को मास्क, हैंड ग्लब्स देने के आदेश
कोविड सेंटरों में पर्याप्त पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी को निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते चरण को देखते हुए कोविड सेंटरों की संख्या में वृद्धि होगी. इस लिये सभी जगह पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने उपायुक्त सुदेश सिंह से कहा कि मॉस्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने, दुकानदारों को समझाए. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. आम जनता को निगम ऑफिस आने के लिए मना करने और मोबाइल के जरिए ही पार्षदों से संपर्क करने का भी आदेश जारी किया.