राजनांदगांव: नगर निगम राजनांदगांव में सत्ता बदलने के साथ ही प्रशासनिक बदलाव भी देखने को मिल रहा है. नवनिर्वाचित महापौर हेमा देशमुख ने पदभार ग्रहण करते ही निगम कमिश्नर के चेंबर में बदलाव कर दिया है. अब महापौर हेमा देशमुख निगम कमिश्नर के चेंबर में बैठेंगी. इसके साथ ही निगम के कई विभाग प्रमुखों के टेबल बदलने की तैयारी है.
नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक के चेंबर में अब बदलाव कर दिया गया है. इस चेंबर में महापौर हेमा देशमुख बैठेगी. वहीं नगर निगम कमिश्नर का चेंबर ठीक उनकी दाहिनी ओर पीडब्ल्यूडी शाखा में रखा गया है.
हालांकि इस बदलाव के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि निगमायुक्त के चेंबर में बदलाव निगम के कई विभाग प्रमुखों और कर्मचारियों के लिए शक्ति का संकेत है.
पढ़ें :डोंगरगांव नगर पंचायत में लहराया कांग्रेस का परचम, हीरा बने अध्यक्ष और ललित उपाध्यक्ष