छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट, स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही

राजनांदगांव के छुरिया के रानीतलाब ग्राम पंचायत में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 13 सितंबर को 35 ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें गांव के 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

many-people-found-corona-positive-in-ranitalab-of-rajnandgaon
छुरिया में कोरोना विस्फोट

By

Published : Sep 20, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 7:43 PM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: जनपद क्षेत्र छुरिया के ग्राम पंचायत रानीतलाब में करीब दो दर्जन लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. बता दें कि 13 सितंबर को 35 ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें गांव के 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे आस पास के अन्य गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. गांव में टेस्ट करने के बाद टेस्ट किट को गांव के ही अन्य स्थान पर फेंक दिया गया था.

कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट

जानकारी के मुताबिक गांव में स्वास्थ और प्रशासन की टीम सुबह से ग्रामीणों को स्वास्थ्यगत दृष्टि से समझाने का प्रयास करती रही. 19 सितंबर को स्वास्थ विभाग ने मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाने की जानकारी है. पॉजिटिव हुए लोगों में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो पंच सहित ग्राम के उपसरपंच शामिल हैं. रविवार की दोपहर तक की स्थिति में छुरिया BMO आर के पासी ने बताया कि ग्रामीण अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार नहीं हैं. इस संबंध में एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव को अभी तक सील नहीं किया गया है और ना ही सैनिटाइज किया गया है.

कोरोना टेस्ट किट

पढ़ें- छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती के लिए जल्द होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, पांच सदस्यीय भर्ती शाखा हुआ गठन

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ रहे मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 2 हजार 617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 84 हजार 234 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 37 हजार 489 है. शनिवार को 19 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 664 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Sep 20, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details