राजनांदगांव/डोंगरगांव: जनपद क्षेत्र छुरिया के ग्राम पंचायत रानीतलाब में करीब दो दर्जन लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. बता दें कि 13 सितंबर को 35 ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसमें गांव के 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे आस पास के अन्य गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है. गांव में टेस्ट करने के बाद टेस्ट किट को गांव के ही अन्य स्थान पर फेंक दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक गांव में स्वास्थ और प्रशासन की टीम सुबह से ग्रामीणों को स्वास्थ्यगत दृष्टि से समझाने का प्रयास करती रही. 19 सितंबर को स्वास्थ विभाग ने मरीजों को कोविड केयर सेंटर ले जाने की जानकारी है. पॉजिटिव हुए लोगों में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो पंच सहित ग्राम के उपसरपंच शामिल हैं. रविवार की दोपहर तक की स्थिति में छुरिया BMO आर के पासी ने बताया कि ग्रामीण अस्पताल में भर्ती होने के लिए तैयार नहीं हैं. इस संबंध में एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मरीजों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव को अभी तक सील नहीं किया गया है और ना ही सैनिटाइज किया गया है.