छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लापरवाही: बैंक मैनेजर निकला कोरोना पॉजिटिव, बावजूद इसके लेन-देन जारी - छत्तीसगढ़ लेटेस्ट कोरोना न्यूज़

डोंगरगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस बीच प्रशासन और बैंक की लापरवाही भी सामने आई है. ग्राहकों को इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि SDM का कहना है कि मैनेजर छुट्टी पर था.

District Cooperative Central Bank Manager Dongargaon
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का मैनेजर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 18, 2020, 10:55 PM IST

राजनांदगांव:जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. डोंगरगांव के बैंक में कोरोना ने दस्तक दे दी है. साथ ही बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है. जिला सहकारी बैंक के मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी ना तो बैंक में कोई सूचना जारी हुई है और न ही लोगों को आगाह किया गया है.

इधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है. मंगलवार शाम तक बैंक में बड़ी संख्या में किसानों का आना-जाना जारी रहा.

जानकारी के मुताबिक शहर में संचालित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित हो चुके हैं. बैंक मैनेजर को बुखार के साथ सर्दी-खांसी के लक्षण थे और इस दौरान वे बैंक में अपनी सेवाएं अनवरत दे रहे थे.

प्राइमरी कांटेक्ट आने वालों का रिपोर्ट आना बाकी

मैनेजर की रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच में 16 अगस्त (2020) को कोराना पॉजिटिव आया है. वहीं सोमवार 17 अगस्त को मिली रिपोर्ट के अनुसार ग्राम ढाबा और जामसरार खुर्द की मितानिन भी संक्रमित मिली है. सभी कोराना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अब प्राइमरी कांटेक्ट में आए अन्य लोगों का भी आरटीपीसीआर, ट्रूनॉट और एन्टीजन टेस्ट सैंपल लेकर भेजा गया है.

पिछले दो दिनों में डोंगरगांव से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आए 67 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को बैंक मैनेजर के संक्रमित होने के बाद बैंक के 9 कर्मचारियों का आरटीपीसीआर से टेस्ट लिया गया. वहीं एक अन्य कर्मचारी का 18 अगस्त को सैंपल लिया गया. इसके साथ ही ग्राम ढाबा से 16, जामसरार खुर्द से 9, तिलईरवार से 17 लोगों का आरटीपीसीआर, डोंगरगांव सीएचसी से 7 लोगों का आरटीपीसीआर और 9 लोगों का एन्टीजल सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है.

कोरोना को लेकर प्रशासन नहीं है गंभीर

शहर में संचालित किसानों का बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर की कोरोना संक्रमित होने के बाद भी बैंक ने न तो कोई जानकारी अपने ग्राहकों को दी है और न ही इससे संबंधित कोई सूचना प्रदर्शित की गई है, जिसके चलते बैंक में प्रतिदिन सैकड़ों किसानों और ग्राहकों का निरंतर आना-जाना लगा हुआ है. यहीं नहीं मैनेजर के प्राथमिक संपर्क में आए सभी कर्मचारी वर्तमान में बैंक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

बैंक में बढ़ने वाली है भीड़

20 अगस्त से किसानों के खाते में किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों के खाते में आने वाली है. वहीं आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण त्योहार तीज भी मनाया जाना है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के किसान बैंक तक पहुंचेंगे, जिन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. बता दें, किसानों से संबंधित योजनाओं की राशि आने के बाद बैंक में भीड़ बढ़ने के पूरी संभावना है. अभी तक बैंक और प्रशासन ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.

छुट्टी पर था बैंक मैनेजर

इस मामले में एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थे और इस दौरान ही उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बैंक के अन्य कर्मचारियों का सैंपल लिया गया है. इनमें यदि कोई संक्रमित पाए जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details