राजनांदगांव: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के ठीक होने के बाद फिर से उसकी तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है. स्वस्थ हुए युवक की तबीयत अचानक देर रात खराब हो गई. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
स्वस्थ हुए युवक की तबीयत खराब स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक का एक बार फिर सैंपल लिया है. सैंपल रायपुर स्थित एम्स अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि उसे सामान्य बुखार आया है. युवक के उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे एहतियात बरतने की सलाह ने दी है.
थाईलैंड यात्रा के दौरान संक्रमित
बता दें कि शहर का पहला कोरोनावायरस संक्रमित मरीज थाईलैंड से यात्रा करके आया था. इसके बाद उसकी जांच की गई. जांच में उसे पॉजिटिव पाया गया. युवक के सैंपल पॉजिटिव आने के बाद राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 10 दिन तक उसका इलाज चलता रहा. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ घोषित किया था. फिर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन उसे होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई थी.
विभाग अलर्ट
मामले को लेकर के सीएचएमओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि युवक को सामान्य बुखार आया था. इसके बाद वह थोड़ी पैनिक कंडीशन में था. उपचार के बाद से युवक ठीक है.