राजनांदगांव :प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिस जगह से खड़े होकर के शहीदों की प्रतिमा का अनावरण किया था. उसी मंच के ठीक पीछे का हिस्सा पानी में डूबने से टापू में तब्दील हो गया है. जोरदार बारिश ने नगर निगम के सीवरेज प्लांट की पोल खोलकर रख दी है.
सीएम भूपेश ने जिस जगह दिया था भाषण, उस मंच के पीछे ही बन गया है तालाब - chhattisgarh news
स्वास्थ्य विभाग की पूरी बिल्डिंग में घुटनों तक पानी भरा रहा और यह पानी जिस जगह से निकल रहा था उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री के लिए मंच बनाया गया था.
निगम के कामों की खुली पोल
एक ओर निगम गुरुद्वारा चौक में शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर अपने काम के लिए वाहवाही लूट रहा है, तो दूसरी ओर बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने से निगम के कामों की पोल खुल गई है.
टापू में तब्दील हुआ पूरा इलाका
जिस जगह पर मुख्यमंत्री के लिए मंच बनाया गया था, उसके ठीक पीछे बारिश होने से पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया था. निगम ने बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई भी ठोस इंतजाम नहीं किया है. वहीं जिले के मुख्य बाजार होने के बाद भी निगम के इंतजाम इतने बेहाल हैं कि सीवरेज के लिए पानी की निकासी नहीं हो रही है. शहर के अधिकांश इलाके में ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. खासकर निचली बस्तियों में के इंतजाम और भी खस्ताहाल हैं.