छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिवनाथ नदी से रेत का अवैध उत्खनन जारी, ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत - ग्रामीणों ने अब जिला प्रशासन से गुहार लगाई

मोखला के किनारे शिवनाथ नदी से रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है. ग्रामीणों ने इसके विरोध में मोर्चा खोल दिया है.

Mafia illegally excavating sand in rajnandgaon
ग्रामीणों ने की SDM से शिकायत

By

Published : Mar 9, 2020, 4:28 PM IST

राजनांदगांव: शिवनाथ नदी में रेत माफिया लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है. जिसके विरोध में मोखला गांव के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी रेत माफिया की दबंगई जारी है. इस बात को लेकर ग्रामीणों ने अब जिला प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने की SDM से शिकायत

बता दें कि शिवनाथ नदी के किनारे बसे गांव मोखला में कई दिनों से अवैध रूप से रेत निकाली जा रही है. रेत माफिया प्रशासन के नियमों को धत्ता बताते हुए लगातार उत्खनन की कार्रवाई कर रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार रेत माफिया को समझाइश दी, लेकिन रेत माफिया अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके कारण अब ग्रामीणों को कई बार धमकियां भी मिलने लगी है.

छात्र-छात्राओं को आने जाने में हो रही परेशानी
जिस स्थान पर रेत माफिया रेत का उत्खनन कर रहे हैं. उस रास्ते से होकर गांव के छात्र-छात्राएं आवाजाही करते हैं. उक्त स्थान पर अगर उत्खनन नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में यह गांव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या होगी. ग्रामीणों का कहना है कि 'मामले में प्रशासन को हस्तक्षेप कर उत्खनन की दिशा तय करनी चाहिए'. इसके लिए सोमवार को मोखला के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए जिला प्रशासन से इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

अवैध रेत के उत्खनन से ग्रामीणों में गुस्सा
रेत माफिया की मनमानी के कारण गांव में गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों के लाख समझाने के बाद भी रेत माफिया अपनी मनमानी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 'अगर रेत माफिया अपनी मनमानी से बाज नहीं आते, तो वह सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. इस मामले की शिकायत करते हुए एसडीएम को लिखित में ज्ञापन सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details