छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खास बातचीत में मधुसूदन ने कहा- विपरीत परिस्थिति के बावजूद मजबूती से खड़ी होगी बीजेपी - वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव को कमान सौंपी गई

नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मधुसूदन ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह काफी मंथन के बाद सौंपी गई है.

मधुसूदन से खास बातचीत

By

Published : Nov 23, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 12:05 AM IST

राजनांदगांव.तमाम उतार-चढ़ाव के बीच बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को पूर्व सांसद और वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव को कमान सौंपी गई. लंबे समय से जिला अध्यक्ष पद को लेकर के संगठन में काफी कशमकश बना रहा. इस बीच यादव का नाम सामने आते ही कार्यकर्ताओं ने जश्न मनान शुरू कर दिया.

मधुसूदन से खास बातचीत

देर शाम सांसद सुनील सोनी ने राजनांदगांव भाजपा जिला अध्यक्ष पद की घोषणा की. जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 3 बजे संगठन की बैठक बुलाई की गई थी. बैठक में नए जिलाध्यक्ष पद के लिए घोषणा होनी थी, लेकिन देर शाम 6 बजे जिला अध्यक्ष पद की घोषणा की गई. 3 घंटे के मंथन के बाद सांसद सुनील सोनी ने पार्टी आलाकमान से आए लिफाफे से नाम निकालकर महापौर मधुसूदन यादव को जिला अध्यक्ष बनाने की विधिवत घोषणा की. घोषणा के बाद ही कार्यकर्ताओं में जश्न मनाया. जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और मधुसूदन यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

ETV भारत को दी सबसे पहले प्रतिक्रिया
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मधुसूदन ने ETV भारत से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह काफी मंथन के बाद सौंपी गई है. पहले कोर ग्रुप फिर मंडल. कुल 4 फेस से गुजर कर जिला अध्यक्ष की कमान मुझे सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और जिन लोगों ने मुझे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग किया, उन्हें निराश नहीं करूंगा.

उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए क्या चुनौतियां हैं, इस सवाल के जवाब पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें विपरीत परिस्थितियों में पार्टी की जिम्मेदारी मिली है और वह मजबूती के साथ खड़े होकर संगठन के नेटवर्क को खड़ा करेंगे. संगठन को कितना बेहतर किया जा सकता है, इस विषय पर सबसे पहले काम किया जाएगा. जिस वर्ग तक हम लोग अब तक नहीं पहुंच पाए हैं, उसे कैसे जोड़ा जा सकता है इस पर काम किया जाएगा.

विधानसभा चुनाव में साफ हुई थी भाजपा
जिले की 6 विधानसभा सीटों में केवल एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी अपनी सीट बचा पाए थे. इसके बाद आने वाले चुनाव के लिए संगठन को वर्तमान जिलाध्यक्ष किस तरीके से मजबूती प्रदान करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों के मुद्दे अलग थे. विधानसभा चुनाव में लोगों को नए कपड़े पहनने का शौक था. लोकसभा चुनाव में होली मनाने का ऐसे ही मतदाताओं के अपने मुद्दों के आधार पर चुनाव देखे गए हैं. फिलहाल पार्टी मतदाताओं के बड़े वर्ग तक कैसे पहुंचा जा सके, इस पर फोकस करेगी.

पढ़े: ट्विटर पर लगा बधाईयों का तांता, रमन सिंह ने देवेंद्र फडणवीस को दी शुभकामनाएं

नए समीकरण बनने के संकेत
बहरहाल भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव बेहद ही रोचक रहा. चुनाव में कई बार चेहरे बदलते गए, लेकिन अंततः पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खेमे से महापौर मधुसूदन यादव का नाम सामने आया. जिला अध्यक्ष यादव के नाम आने के बाद से अब नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं.

Last Updated : Nov 24, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details