Madanwada Naxal Attack: मदनवाड़ा कोरकोट्टी के शहीदों को किया गया याद, सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि
Madanwada Naxal Attack जाबांज पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे और उनकी टीम ने 14 साल पहले मदनवाड़ा के कोरकोट्टी में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहादत दी. उनकी बहादुरी के किस्से जवानों को प्रेरित कर रहे हैं तो वहीं इस महान शहादत को याद करते हुए बुधवार को पुलिस लाइन राजनांदगांव में सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. सीएम बघेल ने भी शहीदों को याद करते हुए ट्वीट किया.
कोरकोट्टी के शहीदों को किया गया याद
By
Published : Jul 12, 2023, 4:30 PM IST
कोरकोट्टी के शहीदों को किया गया याद
राजनांदगांव:मानपुर थाना के कोरकोट्टी में 12 जुलाई 2009 को एसपी विनोद कुमार चौबे सहित 29 जवानों ने शहादत दी थी. नक्सलियों ने एंबुश लगाकर पुलिस जवानों पर हमला किया था. दोनों तरफ से कई घंटे हुई गोलीबारी के बाद एसपी सहित 29 जवान शहीद हो गए थे. इस महान शहादत की याद में इस साल भी 12 जुलाई को पुलिस लाइन राजनांदगांव में कोरकेट्टा के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
सीएम बघेल ने भी जवानों की बहादुरी को किया याद:सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को ट्वीट कर कोरकोट्टी के शहीदों को याद किया. सीएम बघेल ने लिखा कि"शहादत को कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि. आज ही के दिन 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव में मदनवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेते हुए जाबांज पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनकी टीम ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए छत्तीसगढ़ की माटी के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे. ऐसे महान सपूतों को हम सब नमन करते हैं. अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हैं."
जवानों को बचाने के लिए नक्सलियों से एसपी विनोद चौबे ने लड़ी जंग:12 जुलाई 2009 का दिन, मानपुर थाना क्षेत्र के मदनवाड़ा कोरकट्टी क्षेत्र में नक्सलियों ने बड़ा एंबुश लगाया था. इस दौरान मानपुर से फोर्स मदनवाड़ा जा रही थी. इसी बीच नक्सलियों ने जंगल में एंबुश लगाकर पुलिस जवानों पर हमला किया. घटना की जानकारी मिलते ही तत्कालीन एसपी विनोद कुमार चौबे अपने जवानों को बचाने के लिए वहां पहुंचे. विनोद कुमार चौबे भी उस एंबुश में फंस गए. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद एसपी सहित पुलिस के 29 जवान शहीद हुए थे.
भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन:कोरकोट्टी के शहीदों की याद में हर साल 12 जुलाई को पुलिस लाइन राजनांदगांव और मानपुर में इन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. पुलिस लाइन में बुधवार को शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, भाजपा और कांग्रेस नेताओं से साथ ही शहीद एसपी विनोद कुमार चौबे की पत्नी भी मौजूद रहीं.