राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अभी भी प्रशासन ने कई पाबंदियां लगा रखी है. धार्मिक आयोजन, तीज त्योहार समेत अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. इसी बीच आराध्य नगरी डोंगरगढ़ में भक्तों ने गणेश पंडाल को सैनिटाइज कर लोगों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की.
राम मंदिर भूमिपूजन: डोंगरगढ़ में बनेगी 21 किलो अनाज से राम मंदिर की रंगोली
कोरोना महामारी के बीच मां बम्लेश्वरी संगठन गणेश पंडालों को सैनिटाइज कर रहा है. इसके अलावा नगर के सभी छोटे-बड़े गणेश पंडालों में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर आधुनिक तरीके से दवाइयों का छिड़काव किया गया. इस दौरान गणेश उत्सव समिति समिति के युवाओं ने कहा कि ये काम नगर पालिका परिषद को करना चाहिए था, लेकिन पालिका ने ऐसा नहीं किया.