राजनांदगांवः राजनांदगांव (Rajnandgaon) के 56 वर्षीय भाजपा नेता संजीव जैन ने बीते 10 अगस्त को नंदई चौक स्थित अपने पुराने मकान में फांसी लगा कर आत्महत्या (suicide by hanging) कर ली थी. इस दौरान उसने लिफाफे में बंद 5 पत्र भी छोड़े थे, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का कारण (cause of suicide) बताया था.
बीजेपी नेता संजीव जैन आत्महत्या केस में दो की गिरफ्तारी उक्त सुसाइड नोट में मृतक संजीव जैन ने यूनियन बैंक के निखिल जैन एवं फेडरल बैंक के आशीष और अन्य व्यक्तियों द्वारा लोन देने के नाम पर 1 करोड़ 75 लाख रुपए ठग लेने का आरोप लगाया था. साथ ही रायपुर निवासी मानसी यादव द्वारा मेरठ में पढ़ाई करने के नाम पर लाखों रुपए लेने और रुपए नहीं लौटाने का जिक्र भी अपने पत्र में किया था. पुलिस पूछताछ में पूरा मामला लव सेक्स और ब्लैकमेलिंग (Love-sex and blackmailing) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया आत्महत्या के लिए उकसाने का केस
इस मामले में बसंतपुर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का नामजद प्रकरण दर्ज (Case filed) कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. मृतक के बैंक खाते की जांच के दौरान यह प्रमाणित हुआ कि मृतक द्वारा सर्वाधिक राशि लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए मानसी यादव के बैंक खाते में डाले गए थे.
इसके बाद पुलिस मानसी यादव की तलाश में जुट गई. मानसी यादव के बैंक खाते में दिए गए पते पर पुलिस पहुंची. लेकिन वर्षों से मानसी उस जगह पर नहीं रह रही थी. इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश में मेरठ, रायपुर सहित अलग-अलग जगहों पर अपनी टीम भेजी हुई थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर स्थित मानसी यादव की बहन के घर मानसी सालों बाद तीज मनाने पहुंची है.
सूचना पर घेरा बंदी करते हुए तत्काल पुलिस टीम भेजी गई और मानसी यादव को पकड़ा गया. इस मामले में राजनांदगांव शहर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम (Pragya Meshram) ने कहा कि मृतक के खाते से अलग-अलग तारीख को लगभग एक करोड़ 70 लाख रुपये मानसी के खाते में डाले गए थे, जिस आधार पर उसे पकड़ा गया है.
प्रेम जाल में फांस कर शुरू किया आर्थिक दोहन
पूछताछ के दौरान मानसी यादव ने पुलिस को बताया कि लगभग 8 वर्ष पूर्व एक रॉन्ग नंबर (wrong number) के जरिए उसकी बात संजीव जैन से हुई थी. बातचीत के दौरान मानसी को जब यह पता चला कि संजीव जैन पैसे वाला व्यक्ति है तो मानसी ने उससे दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी और उसे अपने प्रेम-जाल में फांस लिया. इस दौरान कई बार उसने संजीव जैन को अपने ससुराल मेरठ और अपने मायके रायपुर भी बुलाया.
कई बार बना नाजायज संबंध
दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ. मृतक संजीव जैन को मानसी कभी पढ़ाई के नाम पर तो कभी नौकरी के नाम पर और मकान खरीदने के नाम पर रकम की मांग करती रही. संजीव जैन ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो मानसी ने बैंक से लोन लेकर रकम वापस करने की बात कही. उसके बाद उसने अपने पति ललित सिंह को मोहित शर्मा और अपने देवर कौशल सिंह को निखिल जैन और आशीष बना कर संजीव जैन से फोन पर बात कराया. मानसी यादव के पति और देवर संजीव जैन से मोहित शर्मा और निखिल जैन बैंक अधिकारी बन कर लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस देने की मांग करते हुए लाखों रुपए अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लिए.
ननद-भाभी की लड़ाई में गई मासूम की जान, बुआ ने इस तरह ली भतीजे की जान
विरोध करने पर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
संजय जैन जब भी मानसी को रुपए देने में आना-कानी करता था तो मानसी और उसके पति ललित और देवर कौशल सिंह द्वारा संजीव जैन और मानसी के बीच बने अवैध संबंध को संजीव जैन की पत्नी और घर वालों को बता कर उसकी इज्जत बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती थी. जिससे परेशान होकर संजीव जैन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. अब उसके आत्महत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में मेरठ उत्तर प्रदेश के गंगानगर निवासी 40 वर्षीया मानसी यादव और 43 वर्षीय उसके पति ललित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मानसी के देवर सहित इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.