छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : प्रशासन ने तेज की चुनाव की तैयारियां, मतदान दल को दी जाएगी ट्रेनिंग - मतदान दल

राजनांदगांव में लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन मतदान दल को ट्रेनिंग देगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम 14 मार्च से 16 मार्च तक चलेगा.

मतदान दल को दी जाएगी ट्रेनिंग

By

Published : Mar 12, 2019, 8:10 PM IST

जिला प्रशासन ने जहां आचार संहिता लगने के बाद अपनी चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दे दी थी. वहीं अब मतदान के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक मतदान दल में तैनात कर्मचारियों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी है.

वीडियो


14 तारीख से शुरू होने वाली इस ट्रेनिंग में कर्मचारियों को ईवीएम मशीन में मतदान कैसे कराया जाना है और इसकी सुरक्षा को लेकर क्या-क्या प्रबंध किए जाने हैं इस संबंध में विस्तार से ट्रेनिंग दी जाएगी.


राजनांदगांव लोकसभा सीट में तकरीबन 1,529 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी मतदान दल के पास सुरक्षित रहेगी. हर बूथ पर एक प्रभारी और 2 सहायक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है. वहीं सुरक्षा को लेकर जवानों की ड्यूटी अलग से लगाई जाएगी. 14 मार्च से मतदान दल में तैनात रहने वाले कर्मचारियों की ट्रेनिंग शुरू की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details