राजनांदगांव:लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय की तर्ज पर डोंगरगांव में भी लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. 8 अप्रैल से लेकर आगामी आदेश तक के लिए यहां शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस दौरान अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. मंगलवार को लॉकडाउन को लेकर नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में ये निर्णय लिया गया.
8 अप्रैल से 12 घंटे के लिए लगेगा लॉकडाउन बैठक का आयोजन
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम हितेश पिस्दा ने की. वहीं नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष हीरा निषाद, उपाध्यक्ष ललित लोढ़ा, पार्षद पुष्पदेवी यदु, प्रियंक जैन, डिकेश साहू सहित व्यपारीगण बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में व्यापारियों ने लॉकडाउन को लेकर अपनी सहमति देते हुए इसका कड़ाई से पालन करने की बात कही. डोंगरगांव के सदर लाइन में इन दिनों कई व्यवसायियों के परिजन कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके चलते सदर लाइन को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन कार्रवाई औपचारिक ही रही और नतीजा यह है कि संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. यह मुद्दा पूरे बैठक के दौरान छाया रहा.
कैसा होगा लॉकडाउन ?
एसडीएम पिस्दा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों की सर्वसम्मिति से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शाम 6 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. अतिआवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. सामान्य आवाजाही भी प्रतिबंधित होगी, लेकिन डोंगरगांव के बीच स्टेट हाईवे के ट्रैफिक को बाधित नहीं किया जाएगा. शासन के दिशा-निर्दशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा, साथ ही शहरवासियों को लॉकडाउन की सूचना प्रसारित की जाएगी. नियम तोड़ने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित हो रहा ट्रांसपोर्ट सेक्टर
कोरोना को लेकर कड़ाई
व्यापारियों ने बताया कि शहर का सदर लाइन कोरोना के मामले में इन दिनों हॉटस्पॉट बना हुआ है. कई व्यवसायियों के परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, बावजूद इसके व्यवसायी अपने प्रतिष्ठनों को खोल रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम पिस्दा ने बताया कि नगर पंचायत और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानें खुली रहेंगी, उनको 14 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा.
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
डोंगरगांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है. ब्लॉक में रिकॉर्ड कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. डोंगरगांव ब्लॉक के 9 केन्द्रों में कुल 221 संभावितों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई. जिनमें से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 से 3, वार्ड 11 से दो, वार्ड 6 से 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं ग्राम खम्हेरा में 12, आसरा में 5, दर्राबांधा व ग्राम दर्री 4-4, पेटेश्री व तेंदूनाला में 3-3, ग्राम कुमरदा, बगदई, रूदगांव, कोकपुर, कालिहापुरी, संबलपुर, भोथली, डुंडेरा में 1-1 मरीजों की पहचान की गई है.
लॉकडाउन: दुर्ग में चेकिंग पॉइंट बनाकर की जा रही कार्रवाई
311 लोगों का लिया गया सैंपल
मंगलवार को कुल 311 संभावितों का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. जिनमें 79 संभावितों का आरटीपीसीआर (RTPCR) और 11 लोगों का ट्रूनेट टेस्ट किया गया है. इनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इधर ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले सीएचसी, पीएचसी और एचडब्ल्यूसी में 2 हजार 500 हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाना था. जिसमें से 92 प्रतिशत यानी 2 हजार 312 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. ब्लॉक में कोविड 19 के संक्रमण के चलते ग्राम रूपाकाठी की एक महिला और ग्राम खपरीकला में एक पुरुष की मृत्यु हो गई.