छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: होटल संचालक के संक्रमित मिलने के बाद शहर को किया गया लॉकडाउन - corona case in rajnandgao

खैरागढ़ के एक होटल संचालक के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने 20 वार्डों को कंटेनमेंट जाने घोषित कर दिया है. लोगों के बाहर निकलने पर पूरी तरह से मनाही है. पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.

complete lockdown
पूर्ण लॉकडाउन

By

Published : Jun 24, 2020, 9:00 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ के इतवारी बाजार में संचालित एक नामी होटल के संचालक के संक्रमित निकलने के बाद शहर में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है. इसका पालन कड़ाई से किया जा रहा है. यहां तक की सब्जी दुकान और अन्य जरूरी दुकानें खोलने की अनुमति भी प्रशासन ने नहीं दी है. कंटेनमेंट जोन में बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. क्योंकि होटल संचालक के संक्रमित निकलने के बाद अब शहर में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन

होटल संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने नगर पालिका सीमा क्षेत्र के सभी वार्डों को आगामी आदेश तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. शहर में पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगा दिया गया है केवल इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को ही सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई है. किराना और सब्जी की होम डिलीवरी की सेवा ही केवल चालू रहेंगी.

पढ़ें- ALERT: कोरोना संक्रमित होटल संचालक बेचता रहा समोसा, इलाके में हड़कंप

50 से अधिक लोग होम आइसोलेट
जिला प्रशासन ने शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन कर पुलिस को सख्ती से पेट्रोलिंग करने की जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि संक्रमित होटल संचालक के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है. वहीं 50 से अधिक लोगों को आइसोलेट किया गया है. वही संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायदत दी है.

बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
सामुदायिक संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए शहर के 20 वार्डो को कंटेनमेंट जाने घोषित किया गया है. प्रशासन ने शहर पहुंचने वाले रास्तों को बेरिकेट्स से सील करने के अलावा लगातार पेट्रोलिंग कर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. किसी भी बाहरी लोगों का प्रवेश संक्रमित क्षेत्रों में नहीं होगा. वहीं प्रभावित एरिया के रहवासी भी बाहर नहीं आ सकेंगे. नियम तोड़ने वालों पर कलेक्टर ने सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों को दिए हैं.

मास्क नहीं लगाने वालों पर भी कार्रवाई
शहर में फालतू और बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. खैरागढ़ एसडीओपी जीसी पति ने बताया कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details