राजनांदगांवः कोरोना महामारी से जूझ रहे शहर के लोगों को अब नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 4 दिनों से आधा दर्जन से अधिक वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. मामले को लेकर के अब तक तीन पार्षदों ने नगर निगम कमिश्नर को लिखित शिकायत कर चुके हैं. पार्षदों की शिकायत पर नगर निगम आयुक्त ने जल संयंत्र का निरीक्षण कर, पीएचई से पानी की टेस्टिंग कराई है. जहां सप्लाई किए जाने वाली पानी को शुद्ध बताया गया है.
नगर निगम कमिश्नर ने कराया पानी की जांच
नगर पालिक निगम राजनांदगांव मोहरा स्थित जल संयंत्र गृह में 10, 17 और 27 एमएलडी परिशोधन संयंत्रों के माध्यम से शहर में नियमित रूप से जल सप्लाई किया जाता है. पिछले चार दिनों से होने वाले पानी सप्लाई में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की जा रही है. शिकायत के बाद नगर निगम की टीम ने जल संयंत्र गृह का निरीक्षण किया. जहां मौके पर नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख और नगर निगम कमिश्नर आशुतोष चतुर्वेदी ने पानी का सैंपल लेकर पीएचई के अफसरों को जांच कराया गया. जांच रिपोर्ट में पानी की क्वालिटी बेहतर बताई गई है. अब पार्षदों की शिकायत को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. पानी की रिपोर्ट आने के बाद अधिकारी और पार्षद एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
भिलाई के टाउनशिप में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, बीमारी का खतरा बढ़ा