राजनांदगांव: डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोंधरा में पुरानी बस्ती से लगे एक निजी कुएं में जहर डालने का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला कुएं में पानी भरने पहुंची और उसने वहां कुएं में रहने वाले जीव-जंतुओं को मृत अवस्था में पानी की ऊपरी सतह पर तैरते देखा, जिसके बाद महिला ने फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है.
राजनांदगांवः कुएं में मृत मिले जीव-जंतु, चुनाव हारने वाले प्रत्याशी पर जहर मिलाने का आरोप - जोंधरा गांव
जोंधरा गांव के एक कुएं में जीव-जंतु को मृत अवस्था में पानी की ऊपरी सतह पर तैरते देखा गया है, जिसके बाद गांववालों का कहना है कि चुनावी हार के बाद गुस्साए एक प्रत्याशी ने कुएं में जहर डाल दिया है.
गांव के लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर शराब की बोतलें, डिस्पोजल और नमकीन के पैकेट पाए गए हैं. यहां कुछ संदिग्ध लोग बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान माहौल काफी खराब था. इसी समय कुएं में जहर डाला गया है. लोगों का यह भी कहना है कि चुनावी हार के बाद एक प्रत्याशी के समर्थक काफी गुस्से में है. यही कारण है कि इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है.
मामले को लेकर नवनिर्वाचित सरपंच सुरेंद्र मेश्राम का कहना है कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी और उसके समर्थक इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मौके पर कई संदिग्ध लोगों को देखा गया है.