राजनांदगांव: कोरोना संकट के समय में हर ओर से मदद के हाथ उठ रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के दो छोटे स्कूली बच्चों ने इस विपदा की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाते हुए एक नई मिसाल कायम की है. शहर के चिखली में रहने वाली निधि और तन्मय पाल ने अपने गुल्लक को तोड़कर निकली रकम को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर और गांव के मजदूर वर्ग की हालत खस्ता हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत दो वक्त के खाने की है. इसके लिए लगातार सरकार और प्रशासन लोगों से मदद की अपील कर रहा है. ऐसी ही अपील का बड़ा असर बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है, जिसके कारण अब उनके मन में भी लोगों की सहायता करने की इच्छा जागृत हो रही है.
गुल्लक लेकर महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय पहुंचे बच्चे
राजनांदगांव शहर के चिखली क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा निधि पाल और कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले तन्मय पाल ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने गुल्लक में जमा रुपयों को दान किया है. गुरुवार की सुबह दोनों बच्चे महापौर हेमा देशमुख के कार्यालय अपनी गुल्लक लेकर पहुंचे. यहां बच्चों ने महापौर से मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपए दान करने की इच्छा जताई, जिसके बाद बच्चों ने मेयर हेमा देशमुख के सामने ही अपनी गुल्लक तोड़ी और रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंप दिए.