राजनांदगांव/डोंगरगांव: जिला मुख्यालय राजनांदगांव और अर्जुनी में लॉकडाउन के बाद से डोंगरगांव में बाहरी मदिराप्रेमियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बाहरी मदिराप्रेमी भी इस बात को लेकर सतर्क हैं. संक्रमित क्षेत्र या कंटेनमेंट जोन में जाना उनके लिए जोखिम भरा हो सकता है, नतीजन डोंगरगांव को सेफजोन समझकर सभी यहां पहुंच रहे हैं. शराब दुकानों में बाहरी मदिराप्रेमियों की भीड़ आसानी से देखी जा सकती है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संचालित नगर के शासकीय शराब दुकान के पास कई शराब दुकान अवैध रूप से संचालित है.
संक्रमण को लेकर बेखबर विभाग!
कोरोना संक्रमित क्षेत्र राजनांदगांव और अर्जुनी की शराब दुकानें बंद होने के बाद विभाग यह बात भलीभांति जानता है कि इन क्षेत्रों के मदिराप्रेमी भी डोंगरगांव और दूसरे क्षेत्र में जाएंगे. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई भी कारगर उपाय अब तक नहीं किये गए हैं. शासन की ओर से शराब दुकान खोले जाने के आदेश के बाद विभाग ने शराब दुकान में बेरीकेटिंग कर खानापूर्ति तो कर दी है. लेकिन ग्राहकों को बगैर मास्क और बिना सैनिटाइजेशन के शराब बेची जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.