राजनांदगांव :डोंगरगढ़ पहाड़ के ऊपर मां बम्लेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों पर एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ है.रात के अंधेरे में ये तेंदुआ मंदिर की सीढ़ियों पर देखा गया है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. साथ ही सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेंदुआ कभी सीढ़ियों पर बैठा हुआ तो कभी सीढ़ियों के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है. कुछ महीने पहले भी ऊपर पहाड़ों पर मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले रास्ते पर तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
मंदिर की सीढ़ियों पर दिखा तेंदुआ :वहीं एक बार फिर मां बमलेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों में तेंदुआ दिखाई दिया है. वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. मां बमलेश्वरी मंदिर की सीढ़ियों में रात के समय तेंदुआ दिखाई देने से कौतूहल का विषय बना हुआ है. सीसीटीवी का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेंदुआ अठखेलियां करते हुए नजर आ रहा है. सीढ़ियों पर लेटते और घूमते दिख रहा है.