राजनांदगांव:डोंगरगढ़ शहर में पिछले दिनों विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी के पहाड़ में मंदिर बने सीढ़ियों में रात को चहल कदमी करते हुए एक तेंदुआ दिखा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेस्ट विभाग ने जहां वन कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है, वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए मंदिर के पहाड़ियों के चारों ओर बने परिक्रमा पथ पर पिंजरा भी लगा दिया है. लोगों से रात में निकलने से मना किया गया है.
तेंदुए के पैरों के निशान दिखने से दहशत में आए दुकानदार:मां बम्लेश्वरी मंदिर में बीते दिनों तेंदुआ रात के समय चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया था. उसके पैरों के निशान दिखने से वहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों में दहशत का माहौल है. इसे देखते हुए वन विभाग ने सतर्कता के तौर पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है. डोंगरगढ़ के ऊपर पहाड़ों पर विराजमान मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर विश्व विख्यात है. मां बम्लेश्वरी बगलामुखी रूप में यहां विद्यमान है. यहां एक हजार से अधिक सीढ़ी चढ़कर लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं. इसके साथ ही रोपवे की भी व्यवस्था की गई है.