राजनांदगांव:नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है. सीएम भूपेश बघेल ने श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया है. सीएम ने लिखा है कि 'राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं. ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं'.
छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत पर मुझे गहरा दुख हुआ. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं'.
मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जताया शोक
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. ताम्रध्वज साहू ने लिखा है कि 'मदनवाड़ा (राजनांदगांव) नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत की खबर सुन स्तब्ध हूं. उनकी वीरता को मेरा प्रणाम। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांतिः।'