छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मदनवाड़ा एनकाउंटर: राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने दी शहीद को श्रद्धांजलि - नक्सली हमला

राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के साथ तमाम मंत्रियों और कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

leaders-including-chhattisgarh-cm-paid-tribute-to-martyr-shyam-kishore-sharma
CM बघेल ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : May 9, 2020, 11:19 AM IST

Updated : May 9, 2020, 2:23 PM IST

राजनांदगांव:नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है. सीएम भूपेश बघेल ने श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर दु:ख व्यक्त किया है. सीएम ने लिखा है कि 'राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है. मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं. ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं'.

मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुइया उइके ने श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में हुए नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत पर मुझे गहरा दुख हुआ. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं'.

मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जताया शोक

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. ताम्रध्वज साहू ने लिखा है कि 'मदनवाड़ा (राजनांदगांव) नक्सली मुठभेड़ में थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के शहादत की खबर सुन स्तब्ध हूं. उनकी वीरता को मेरा प्रणाम। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांतिः।'

नारायणपुर: मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर, नक्सल सामग्री बरामद

अजीत जोगी ने भी व्यक्त किया शोक

साथ ही टीआई की शहादत पर JCC (J) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी ट्वीटकर शोक व्यक्त किया है. जोगी ने लिखा है कि 'मदनवाड़ा सब इंस्पेक्टर शहीद श्याम शर्मा ने सामने रहकर मुठभेड़ का नेतृत्व किया और शहादत प्राप्त की. उनकी बहादुरी और नेतृत्व क्षमता को बार-बार सलाम ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें. उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति और सामर्थ्य दे बारंबार शहीद को नमन- पूर्व सीएम अजीत जोगी'.

4 नक्सलियों को भी मार गिराया

नक्सल प्रभावित इलाके मानपुर के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए हैं. मुठभेड़ में पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 4 नक्सलियों को भी मार गिराया है. साथ ही नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक SLR और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई है.

Last Updated : May 9, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details