राजनांदगांव: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों और किसानों पर ही हुआ है. लॉकडाउन के कारण बहुत से मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंस गए थे, जो अब अपने राज्यों की ओर लौट रहे हैं. मंगलवार को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर करीब 20 हजार मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा से लगे बागनदी बॉर्डर पर तकरीबन 20 हजार से अधिक मजदूर एक ही जगह जमा हो गए.
बता दें कि राजनांदगांव से लगे महाराष्ट्र सीमा के बागनदी बॉर्डर में मजदूरों की भीड़ जुट गई थी. इतने लोगों को देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए, इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया.
मजदूरों को घर रवाना किया गया
बताया जा रहा है कि मजदूरों को महाराष्ट्र से 40-50 बसों में लाकर बागनदी की सीमा पर उतारा गया है. इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के भी मजदूर हैं. मजदूरों की अचानक भीड़ उमड़ने से प्रशासन हरकत में आ गया. मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने ट्रक और अन्य मालवाहक गाड़ियों में बिठाकर मजदूरों को उनके गृह जिले और राज्यों के लिए रवाना कर दिया.