छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रमिक माता-पिता की बेटी ने 10वीं के टॉप टेन में बनाई जगह, IAS बनने का सपना

दसवीं बोर्ड परीक्षा में डोंगरगांव की छात्रा प्रीति निषाद ने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है. प्रीति के माता-पिता श्रमिक हैं. बड़ी होकर प्रीति IAS अधिकारी बनना चाहती हैं.

टॉपर प्रीति निषाद
टॉपर प्रीति निषाद

By

Published : Jun 23, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 10:17 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव के खुज्जी की छात्रा प्रीति निषाद ने विपरीत परिस्थितियों को हराकर दसवीं की परीक्षा में 97.5% अंकों के साथ टॉप टेन में जगह बनाई है. प्रीति के माता-पिता श्रमिक हैं. छात्रा ने अपनी नानी और मामा के घर रह कर पढ़ाई की है. प्रीति ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि जिले का नाम रोशन किया है और उन स्टूडेंट्स के लिए मिसाल की तरह हैं, जो परिस्थितियों से हार जाते हैं.

श्रमिक माता-पिता की बेटी ने 10वीं के टॉप टेन में बनाई जगह

प्रीति निषाद डोंगरगांव विकासखंड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुज्जी की छात्रा हैं. उसके स्कूल के शिक्षक बताते हैं कि प्रीति शुरू से ही पढ़ाई के प्रति सजग रहती थी और हर क्लास में फर्स्ट आती थी. प्रतिभाशाली प्रीति ने बताया कि उसके माता-पिता छुरिया विकासखंड के ग्राम धनगांव में रहते हैं और वो अपनी नानी के घर करेठी गांव में रह कर पढ़ाई कर रही थी. उसके माता-पिता मजदूर करने बाहर जाते हैं.

आईएएस बनना चाहती है प्रीति

प्रीति आईएएस बनना चाहती है. उसने बताया कि, 'मैंने सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया है और इसका श्रेय गुरुजन और परिजनों को देती हूं. जिन्होंने हर कठिन परिस्थितियों में मेरा हौसला बढ़ाया है. मैं आगे गणित विषय बीके साथ पढ़ना चाहती हूं और आईएएस बनकर समाज सेवा करना चाहती हूं.'

शिक्षकों ने दी बधाई

शिक्षक बताते हैं कि कुमारी प्रीति हमेशा से हर क्लास में प्रथम स्थान पर रही है खुज्जी स्कूल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी ने टॉप टेन में आकर स्कूल सहित जिले का नाम रोशन किया है. छात्रा को बधाई देने स्कूल के प्राचार्य गुमान सिंह, शिक्षक डी.आर. कोल, संतराम साहू पहुंचे.

Last Updated : Jun 23, 2020, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details