राजनांदगांव/खैरागढ़: लॉकडाउन में काम-काज बंद होने से दूसरे राज्यों में कमाने-खाने गए श्रमिकों की हालत दयनीय हो गई है. रोजी-रोटी की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन करने वाले श्रमिक अब अपने घर लौट रहे हैं. इनमें सबसे अधिक संख्या बुजुर्ग श्रमिकों की है, जो अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने गए थे.
ऐसे बुजुर्ग श्रमिकों के लिए लॉकडाउन किसी बड़ी विपदा से कम नहीं है. यातायात सेवा बंद पड़ने से श्रमिकों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है. खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम विक्रमपुर में रहने वाले 56 वर्षीय जयचंद वर्मा अपने परिवार के 6 लोगों के साथ रविवार को सूरत से राजनांदगांव पहुंचे.
मजदूरों ने ETV भारत को सुनाया दुखड़ा
लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को हो रही परेशानी को बुजुर्ग श्रमिक जयचंद ने ETV भारत से साझा की. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के दिन से काम बंद पड़ गया है. दो महीने जैसे-तैसे सूरत में काट लिए, लेकिन फिर भी काम शुरू नहीं हुआ तो ठेकेदार ने वहां से भगा दिया. पैसे तक नहीं दिए. सूरत से पैदल ही निकले थे. रास्ते में बिस्किट और टोस्ट खाकर ही मीलों पैदल चले.