राजनांदगांव: लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा किसान और मजदूर वर्ग को परेशान किया है. वहीं लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों की लगातार घर वापसी हो रही है. इन मजूदरों को गृहग्राम पहुंचने पर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जहां इन्हें पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है.
दरअसल जिले के मजदूर लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से भटकते हुए गांव पहुंचे हैं. कई किलोमीटर पैदल भूखे-प्यासे सफर तय करना पड़ा है. गांव पहुंचने के बाद अब मजदूर पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. बताया जा रहा है जिले के रीवागहन, बरगा और धनगांव क्वॉरेंटाइन सेंटर के पास का हैंडपंप खराब पड़ा है. जिस कारण क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों को पास के ही घरों से पानी मांगकर पीना पड़ रहा है. यहां सब मजदूर हैदराबाद, सूरत, चंद्रपुर और चेन्नई से कुछ दिन पहले ही आए हैं.
पढ़े:राजीव गांधी किसान न्याय योजना: रमन सिंह के खाते में आए 26612 रुपए