राजनांदगांव: जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करने वाली ETV भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. बिना मेडिकल जांच के महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से आने वाले मजदूरों का छत्तीसगढ़ में प्रवेश करना अब राज्य की जनता को भारी पड़ रहा है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल होने वाले एक ऐसे ही 58 साल के मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले की पुष्टि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर के जरिए की है.
बॉर्डर इलाके में लगातार महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के मजदूर बिना मेडिकल जांच के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. इस पर ETV भारत ने एक्सक्लूसिव खबर दिखाकर कोरोना वायरस फैलने के खतरे को लेकर आगाह भी किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद हल्के में लिया. अब पॉजिटिव आए मरीज से हड़कंप मच गया है. अगर जिला प्रशासन ऐसे मामलों में सतर्कता बरत रहा होता, तो आज छत्तीसगढ़ राज्य की परिस्थिति ऐसी नहीं होती.