छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सच हुई ETV भारत की खबर, महाराष्ट्र से आया मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव

जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर करने वाली ETV भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल होने वाला एक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर की है.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:58 AM IST

Laborer came from Maharashtra turned Corona positive in rajnandgaon
एक मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव

राजनांदगांव: जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही को उजागर करने वाली ETV भारत की खबर पर एक बार फिर मुहर लग गई है. बिना मेडिकल जांच के महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से आने वाले मजदूरों का छत्तीसगढ़ में प्रवेश करना अब राज्य की जनता को भारी पड़ रहा है. महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल होने वाले एक ऐसे ही 58 साल के मजदूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले की पुष्टि बिलासपुर रेंज के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्विटर के जरिए की है.

बॉर्डर इलाके में लगातार महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के मजदूर बिना मेडिकल जांच के छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. इस पर ETV भारत ने एक्सक्लूसिव खबर दिखाकर कोरोना वायरस फैलने के खतरे को लेकर आगाह भी किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद हल्के में लिया. अब पॉजिटिव आए मरीज से हड़कंप मच गया है. अगर जिला प्रशासन ऐसे मामलों में सतर्कता बरत रहा होता, तो आज छत्तीसगढ़ राज्य की परिस्थिति ऐसी नहीं होती.

अभी भी बड़ी संख्या में आ रहे मजदूर

बता दें कि अभी भी महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूर पैदल चलकर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में दाखिल हो रहे हैं, ऐसे मजदूरों का ना तो मेडिकल चेकअप किया जा रहा है और ना ही उन्हें रोककर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. बिना रोक-टोक के मजदूर सीधे छत्तीसगढ़ की सीमा में दाखिल हो रहे हैं, जो प्रदेश के लिए खतरे की घंटी बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details