राजनांदगांव: शहर से कुछ दूर स्थित राइस मिल आरएस फूड में टीन शेड बदल रहे मजदूर की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है. मामले को लेकर पुलिस ने मिल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही काम संभालने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के पुत्र मयंक अग्रवाल की यह राइस मिल है. परिजनों ने मिल संचालक पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पढ़ें:3940 कोरोना वैक्सीन पहुंची गरियाबंद, 16 से होगा टीकाकरण
आरएस फूड राइस मिल रेवाडीह में जसवंत कुमार साहू छत से पुराना टीन बदलकर नए टीन लगाने का कार्य कर रहा था. उसके साथ अन्य तीन मजदूर भी ऊपर मौजूद थे. उसमें से जसवंत कुमार साहू नीचे गिर गया. गिरने के बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मिल में टीन बदलने का कार्य ठेकेदार गजेंद्र कुमार साहू करवा रहा था. मिल मालिक मयंक अग्रवाल ने उन्हें काम पर लगाया था. जसवंत कुमार साहू की मौत के बाद थाना लालबाग में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया. मर्ग जांच के बाद मयंक अग्रवाल और गजेंद्र साहू के विरुद्ध विवेचना की जा रही है. ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.