छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: लैब टैक्निशियन पाई गई कोरोना पॉजिटिव - राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव

सिविल अस्पताल की लैब टैक्निशियन के कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसे देखते हुए महिला के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है.

Lab technician found corona positive
लैब टैक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 24, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Jun 24, 2020, 12:01 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़:सिविल अस्पताल की लैब टैक्निशियन महिला के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला के सहकर्मियों का सैंपल भी लिया गया है. वहीं महिला के गांव पांडादाह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव की ओर आने वाले सभी रास्तों को झाड़ियां और रखकर बंद कर दिया गया है. वहीं गांव में किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इधर पड़ोसी गांव वालों ने भी पांडादाह से अपने गांव की ओर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया है.

लैब टैक्निशियन कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि सिविल अस्पताल की लैब टैक्निशियन महिला अपने गांव पांडादाह से आना-जाना करती थी. इस वजह से कई लोगों से उनका संपर्क हुआ है. महिला के संक्रमित मिलने के बाद अब उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. इसके बाद सभी का सैंपल भी लिया जाएगा. इधर उनके परिजनों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

कवर्धा: कोरोना वायरस से ज्यादा कीचड़ से परेशान हैं यहां के स्वास्थ्यकर्मी

कुछ दिनों पहले घर में थी शादी

लैब टैक्निशियन महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन के हाथपांव फूल गए हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले उन्हीं के घर में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ है. जहां उनके परिवार के बहुत से लोग शामिल हुए थे. इस वजह से अब स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है.

घर वाले चलाते हैं होटल

संक्रमित मिली महिला के परिजन होटल का संचालन भी करते हैं. जो सोमवार देर रात तक चलता रहा. वहीं कोरोना रिपोर्ट आने के बाद होटल को बंद किया गया. यदि महिला के परिजन भी संक्रमित निकले तो बड़ी परेशानी हो सकती है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details