छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव:कोटवार संघ ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खैरागढ़ SDM को सौंपा ज्ञापन - CM Bhupesh Baghel

राजनांदगांव में कोटवार संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खैरागढ़ SDM को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है, ताकि जल्द से जल्द मांग पूरी हो सके.

Kotwar Sangh submitted memorandum to Khairagarh SDM
कोटवार संघ ने खैरागढ़ SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 21, 2020, 9:13 AM IST

राजनांदगांव:कोटवार संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खैरागढ़ SDM निष्ठा पांडेय तिवारी को सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं कोटवार की मौत होने पर 50 लाख की बीमा राशि देने की भी मांग की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को फिर से कोटवार की नौकरी देने की मांग की है.

बताया जा रहा है कि चौकी के चिल्हाटी थाना क्षेत्र के हालमकोडो के रहने वाले 35 वर्षीय देवेन्द्र अंबाडे की कोरोना ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. इस पर कोटवार संघ ने केंद्र और राज्य सरकार के घोषणा के हिसाब से मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए के बीमा का भुगतान करने की मांग की है. साथ ही मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सात दिन के भीतर कोटवार नियुक्त करने की मांग की है.

चुनावी ड्यूटी का नहीं मिला पैसा

कोटवारों ने बताया कि चुनावी ड्यूटी करने वाले एक भी कोटवार को अब तक सैलरी नहीं मिली है, जिसके भुगतान को लेकर भी संघ ने अपनी बात रखी है. इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों की तरह ही सभी कोटवारों का बीमा कराए जाने की मांग की है.

पढ़ें:बलरामपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

बता दें कि बीते दिनों ही बलरामपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अंबिकापुर के रहने वाले शिक्षक की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मृतक शिक्षक के परिवार को 50 लाख की बीमा राशि देने और परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने की मांग की थी. इसी आधार पर कोटवार संघ ने भी सीएम से मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details