छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में आटो बनाने को लेकर चाकूबाजी, आरोपी गिरफ्तार - राजनांदगांव में आटो बनाने को लेकर चाकूबाजी

राजानांदगांव में डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामूली विवाद के बाद आरोपी द्वारा पीड़ित को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था.

accused arrested in rajnandgaon
राजनांदगांव में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2022, 9:21 PM IST

राजनांदगांव:राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चाकूबाी के लगातार मामले आ रहे हैं. फिर एक बार आज डोंगरगढ़ का क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा में चाकूबाजी की घटना देखने को मिली है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामूली विवाद के बाद आरोपी द्वारा पीड़ित को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था. जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई है. जिसका इलाज चल रहा है.

राजनांदगांव में आटो बनाने को लेकर चाकूबाजी

यह भी पढ़ें:बिलासपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, आरोपी फरार

जानें पूरी घटना:पूरा मामला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा का है, जहां से आज सुबह चाकूबाजी की घटना सामने आई है.पीड़ित किशन साहू और आरोपी रामकुमार साहू के बीच आटो बनाने को लेकर हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी रामकुमार साहू ने अपने पास रखे चाकू से पीड़ित किशन साहू पर हमला कर दिया,जिससे पीड़ित किशन साहू को जांघ के पास गंभीर चोट आई. जिसका इलाज डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रामकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले में आग की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details