राजनांदगांव: लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा चुके किसान संघ ने अब जिला पंचायत चुनाव में भी अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. किसानों के मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरने वाले किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टीकम ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि 'इस बार पंचायत के चुनावी रण में किसान संघ दोनों पार्टियों के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ा रहा है. इसके लिए जिला पंचायत सदस्य के 10 नाम तय कर लिए गए हैं. जनपद पंचायतों में भी संघ अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगा'.
पंचायत चुनाव में किसान संघ ने भी ठोकी ताल, मैदान में उतारे 10 प्रत्याशी - चुनावी रण में उतार दिया
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनांदगांव किसान संघ ने बीजेपी और कांग्रेस पर जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जिलेभर में अपने 10 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.
'राज करही मजदूर' के थीम पर लड़ेंगे चुनाव'
वहीं किसान संघ के अध्यक्ष का कहना है कि 'जिले के 9 जनपद पंचायतों में भी किसान संघ के प्रत्याशी उतरेंगे. किसान संघ 'राज करही मजदूर' के थीम के इर्द-गिर्द अभियान को केंद्रित रखते हुए ही चुनाव लड़ेगा'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'प्रचार के लिए मजदूर-किसानों का प्रतिनिधि मंडल कई चरणों में जिलेभर में भ्रमण करते हुए अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगा. इसके लिए सर्वआदिवासी समाज, छमुमो, सीटू, रेजा हमाल संघ के प्रतिनिधियों से भी संपर्क किया जाएगा'.
किसान संघ से ये होंगे मैदान में
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-4 अतरिया से कन्हैयालाल जैन
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-5 से पांड़ादाह ठाकुरराम साहू
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-8 लिटिया से सेवक वर्मा
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-9 के टेडे़सरा से यीशु चांदने
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-10 के सिंघोला से बीडी साहू
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 के आसरा से कामिनी साहू
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-20 के चिल्हाटी से नरेन्द्र नेताम
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-22 के मोहला से कुमार कोरेटी
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-23 के खड़गांव से तुलाराम उसारे
- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-24 के मानपुर से जैनीबाई टेकाम किसान संघ की ओर से प्रत्याशी होंगी