छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: किरणमयी नायक ने डीजीपी को लिखा पत्र, बोली- मानव तस्करी मामले में हो कड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय मानव तस्करी मामले में बीजेपी कनेक्शन आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र लिखा है. फिलहाल गंगा पांडेय को राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके से गिरफ्तार की गई है.

kiranmayi-nayak-writes-to-dgp-for-action-in-human-trafficking-case-in-rajnadgaon
डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामले में होगी कड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 29, 2020, 8:43 PM IST

राजनांदगांव: जिले में मानव तस्करी का मामला सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. मामले में भाजपा के एक पूर्व नेता का नाम सामने आया है. ऐसे में जिले में महिलाओं के साथ अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर लोग हैरत हैं. इसी बीच राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक राजनांदगांव प्रवास पर रही. जहां उन्होंने डोंगरगढ़ मानव तस्करी के मामले में गंभीरता दिखाई.

डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामले में होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि इसके पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने इस मामले में पत्र लिखकर उन्हें पूरी जानकारी दी थी. साथ ही कार्रवाई किए जाने को लेकर मांग की थी. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लगातार अपराध पर नियंत्रण किया जा रहा है. डोंगरगढ़ मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां भी होंगी. अब तक के जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

मानव तस्करी से भाजपा नेताओं का कनेक्शन
उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामले में भाजपा नेताओं के कनेक्शन सामने आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ता पर कार्रवाई की है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर वह कार्यकर्ता पार्टी के लिए किस तरीके से काम करती थी. इस दौरान किरणमयी ने कहा कि पूरा मामला बड़े मानव तस्करी गिरोह की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने इस मामले की तह तक जाने के लिए डीजीपी को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

पढ़ें: जशपुर: मानव तस्करी मामले में एक महिला सहित 4 गिरफ्तार, यूपी में महज 60 हजार में युवती को बेचा था

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय मानव तस्करी मामले में भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी रही गंगा पांडेय का कनेक्शन सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. गंगा पांडेय राजधानी के पंडरी इलाके से गिरफ्तार की गई है. पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आते ही मामला गंभीर हो गया है. पहले जहां इस मामले में भाजपा हमलावर थी अब सरकार के सवाल तीखे हो गए हैं.

भाजपा ने गंगा पांडेय को निलंबित तो कर दिया, लेकिन बयानबाजी ने जोर पकड़ लिया है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि दोषी चाहे जो हों बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह बड़ा अपराध है इस तरह के अपराध छत्तीसगढ़ में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. चौबे ने कहा कि रमन सिंह ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की थी, तो सवाल ये है कि भाजपा के पदाधिकारियों की उस में संलिप्तता क्यों पाई गई है.

पढ़ें- मानव तस्करी पर सियासत भारी, मोहन मरकाम ने कहा 'बीजेपी शासनकाल में 50 हजार बेटियां हुईं लापता'

क्या है पूरा मामला ?

डोंगरगढ़ पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गंगा पांडेय मानव तस्करी गैंग की लोकल मददगार थी. इसके जरिए राज्य की महिलाओं की तस्करी करवा कर अपने गैंग के जरिए दूसरे राज्यों में भेजती थी. डोंगरगढ़ पुलिस पिछले कई दिनों से गंगा पांडेय की तलाश में जुटी थी. डोंगरगढ़ की 21 वर्षीय विवाहित महिला की गुमशुदगी की पड़ताल के बाद पता चला था कि उसे हरियाणा में भेज दिया गया था. पीड़ित महिला को पुलिस ने सकुशल हरियाणा से लगी राजस्थान सीमा से बरामद किया था इसके बाद राज्य में चल रहे मानव तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा हुआ था. इस महिला ने ही पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. इसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details